CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK अनुज और ऋषभ की ठोस बल्लेबाजी की बदौलत बिलासपुर पंहुचा इंटर डिस्ट्रिक्ट वन डे के फाइनल में
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 एलीट ग्रुप वन डे इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आज सेमीफाइनल मुकाबला धमतरी के मैदान में बिलासपुर बनाम राजनांदगांव के मध्य खेला गया। जिसमें बिलासपुर के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुज चंद्रा और रिशभ शर्मा के शानदार 143 रनो की साझेदारी के बदौलत बिलासपुर ने निर्धारीत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 292 रन बनाएं। बिलासपुर की ओर से सर्वाधिक अनुज चंद्रा ने 94 गेंदों में 9 चौकों के मदद से 85 रन बनाएं , रिशभ शर्मा ने 64 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्को की मदद से 64 रन बनाएं, कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने 47 रन, आर्यन जायसवाल ने नाबाद 25 रन बनाएं।
राजनांदगांव की ओर से गेंदबाजी करते हुए युक्तिग्य, तीर्थ, कृष्णम और संयम ने दो दो विकेट प्राप्त किए। इसके पश्चात राजनांदगांव ने 293 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन ही बना पाई। राजनांदगांव की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बी बालाजी राव ने 77 रन बनाएं इसके आलावा उपेंद्र मरकाम ने नाबाद 29 रन और श्लोक चचाने ने 23 रनो का योगदान दिया।
बिलासपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए उत्कृष्ट तिवारी ने 10 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए इसके अलावा अयान उपाध्याय, मोहम्मद साद और क़ासिम मोहम्मद ने एक एक विकेट प्राप्त किए। इस तरह बिलासपुर ने राजनांदगांव को 74 रनो से हराकर फाइनल में जगह बनाई। बिलासपुर अपना फाइनल मैच 22 अक्टूबर को राजनांदगांव के मैदान में रायपुर के मध्य खेलने उतरेगी।
मैच के निर्णायक शैलेश उपाध्याय और मनोज सिंह स्कोरर महेंद्र साहू ऑब्जर्वर शेख अनवर थे। बिलासपुर के कोच सुशांत शुक्ला, और एस जावेद है। बिलासपुर अंडर 19 टीम के फाइनल में पहुंचने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष, टी साई कुमार, राजुल जाजोदिया, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, फिरोज अली, अभिषेक सिंह, अभुदय कांत सिंह, रोहित ध्रुव, प्रवीण कुमार, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव, मोईन मिर्जा, मोहम्मद ज़ाकिर, आयुश दीक्षित, नंद गिरीश और बिलासपुर के क्रिकेटर ने बधाइयां एवं अच्छे प्रर्दशन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किये। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया.