COL CK NAIDU TROPHY छत्तीसगढ़ ने आसाम को एक पारी और 75 रनो से रौंदा
बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के आखरी दिन छत्तीसगढ़ के गेंदबाज़ो ने कोई गलती न करते हुए आसाम के बालेबाज़ो को क्रीज़ में जमने का मौका ही नहीं दिया, और मैच को एक पारी और ७५ रनो से जीत लिया। कल के स्कोर 5 विकेट के नुक्सान पर 165 रन से आगे आसाम की टीम बल्लेबाज़ी करने राजकोट के मैदान पर उतरी। कल के स्कोर में आसाम की टीम २० ही रन जोड़कर अपने सारे विकेट गँवा बैठी। छत्तीसगढ़ की ओर से आशीष पांडेय सबसे सफल गेंदबाज़ रहे ओर उन्होंने विपक्षी टीम के ४ विकेट झटके। गगनदीप सिंह को २ विकेट ओर सौरभ मजूमदार एवं विश्वास मलिक को १-१ सफलता मिली। ज्ञात हो की आसाम ने पहली पारी में २६० रन बनाये थे जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में ५२० रन ठोके। आसाम की दूसरी पारी की बल्लेबाज़ी भी कमजोर रही ओर पूरी टीम १८५ रनो पर आल आउट हो गया। छत्तीसगढ़ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न केवल मैच में आउटराइट विक्ट्री हासिल किया बल्कि बोनस के १ अतिरिक्त अंक भी मिला जिससे छत्तीसगढ़ ने आसाम को हराकर कुल ७ प्राप्त किये।