CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK योग एक समग्र अध्ययन पुस्तक का विमोचन योग गुरु स्वामी रामदेव ने किया
19 अक्टूबर को हरिद्वार में शुद्ध योग केंद्र संचालिका एवं अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की योग अनुदेशिका डॉ मोनिका पाठक की पुस्तक योग एक समग्र अध्ययन (हिंदी) का विमोचन स्वामी रामदेव बाबा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ मोनिका पाठक ने स्वनिर्मित त्राटक स्टैंड रामदेव बाबा को भेंट स्वरूप दिया। इसी वर्ष त्राटक स्टैंड योग के क्षेत्र में विश्व का पहला डिज़ाइन पेटेंट एवं अष्टांग योग के आठ प्रहार का पेटेंट सुश्री पाठक ने किया है. स्वामी रामदेव ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि योग के क्षेत्र में ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और इसको राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेजना चाहिए।