CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK छत्तीसगढ़ की टिकेश्वरी ने एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप में भारत के लिए जीती कांस्य पदक
IOC से मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय म्यू थाई संस्था IFMA और एशियाई संस्था FAMA के तत्वावधान में ताईवान (चीनी ताइपे) में आयोजित एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप में यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व कर रही “रेड कॉर्नर” से रायपुर (छत्तीसगढ़) की टिकेश्वरी साहू को सेमीफाइनल में “ब्लू कार्नर” से ताईपे की खिलाड़ी हुई तज़ु येह से जोरदार मुकाबला हुआ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए राज्य म्यू थाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू और महासचिव अनीस मेमन ने आगे बताया कि फाइनल प्रवेश के लिए जोर आजमाइश करते “बगैर चेस्ट गार्ड” के खेले जाने वाले “”फुल कॉन्टैक्ट गेम”” में दोनो महिला खिलाड़ियों ने पूरा जोर लगा दिया।
DOWNLOAD THE APP FROM ANDROID PLAY STORE
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.khelnewsapp.app
पंच, किक, नी, एल्बो के विभिन्न अनवरत धुँआधार वार में दोनो खिलाड़ी चोटिल होने के बावजूद जबरदस्त “बॉडी कंडीशनिंग” की बदौलत दोनो खेल रहे थे। परन्तु भारत की टिकेश्वरी साहू के नाक से लगातार खून बहने के कारण रिंग डॉक्टर ने परीक्षण कर “प्लेयर सेफ्टी” पॉवर का उपयोग करते हुए टिकेश्वरी को और आगे खेलने की इजाज़त नहीं दी. जिसकी वजह से सेन्टर रेफरी ने मुकाबला को वही रोक कर ताईपे की खिलाड़ी को विजेता घोषित किया और टिकेश्वरी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। आयोजन समिति की मेडिकल टीम द्वारा अस्पताल में फर्स्ट एड दिए जाने के बाद टिकेश्वरी साहू फिट एवं बेहतर है।
एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप ताइवान में टिकेश्वरी के भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, खेल मंत्री टंकराम बर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, गोदावरी इस्पात प्रबन्धन के अभिषेक अग्रवाल, श्री गुज़राती शाला प्रबन्ध समिति श्री गुजराती शिक्षण संघ के पदाधिकारियों, राज्य म्यू थाई संघ के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों आदि ने बधाई दिए.