CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK इंटर जेवियर फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ सफल समापन
सेंट जेवियर हाई स्कूल भरनी में अंतर जेवियर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 19 अक्टूबर को कराया गया, जिसमें मुंगेली, भरनी, कोटा, अकलतरा, सरकंडा, सिरगिट्टी, उसलापुर, व्यापार विहार स्थित सभी ब्रांच की टीम ने अपने-अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया.
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि घनश्याम दास गर्ग सहायक संचालक संभागीय शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी, विशिष्ट अतिथि अवधराम चंद्राकर जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी, अतिथि के रूप में कश्यप जी, डायरेक्टर लेखाश्री पटनायक, सीईओ. बी. बी. माहता, प्राचार्य जितेंद्र सिंह हुंडल, सुप्रिया ए. पी., प्रदीप पटनायक, सुभाष राय, दिनेश सिंह बिष्ट उपस्थित थे.
प्रतियोगिता में बालकों की आठ टीमों ने खेल में हिस्सा लिया जिसमें सेंट जेवियर स्कूल भरनी ने विजेता, व्यापार विहार ने उपविजेता का स्थान हासिल किया एवं तृतीय स्थान पर सिरगिट्टी ने प्राप्त किया. इसी प्रकार बालिकाओं के टीम में विजेता सेंट ज़ेवियर हाई स्कूल भरनी उप विजेता व्यापार विहार एवं तृतीय स्थान मुंगेली ने प्राप्त किया.
टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर प्रिंस कुर्रे एवं बालिका में खुशी साइ ने हासिल किया. मैच को व्यवस्थित संचालित करने के लिए जिला फुटबॉल संघ के रेफरी सानंद वस्त्रकार एवं टीम ने निर्णायक भूमिका अदा किये. प्रतियोगिता के दौरान स्कूल के व्यायाम शिक्षक आनंद सिंह, असीम दास, कृतिबस दास, शशि कुशवाहा, राम प्रताप, सुनील कैथवास, धनिश डेनियल, स्वप्निल चुनेकर, संतराम यादव, रिचा एवं अन्य सभी शिक्षक शिक्षकों का सहयोग रहा.