CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ DURG DESK पूर्वी क्षेत्र अन्तर यूनिवर्सिटी गर्ल्स बैडमिंटन के लिए हेमचंद विश्वविद्यालय की टीम रवाना
हेमचंद यादव विश्वविद्यलय की बैडमिंटन महिला टीम 22-25 अक्टूबर तक लवली विश्विद्यालय संबलपुर ओड़िसा में आयोजित पूर्वी क्षेत्र प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना हुए। खेल संचालक डॉ. दिनेश नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम का 05 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर महिला महाविद्यालय सेक्टर 09 भिलाई में आयोजित किया गया.
प्रस्थान के पूर्व टीम के खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप से मुलाकात की तथा खिलाड़ियों को किट प्रदान किया गया। टीम के खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय की कुलपति सत्य नारायण रट्ठोर ने प्रतियोगिता मे अच्छे प्रदर्शन की कामना करते हुए शुभकामनांए दिए.
इस अवसर पर खेल संचालक डॉ. दिनेश नामदेव, सहायक कुलसचिव हिमांशु मण्डावी उपस्थित रहे। टीम के मैनेजर डॉ नरेश देशमुख कल्याण महाविद्यालय भिलाई एवं कोच श्रीमती प्रज्ञा ताम्रकार शास. महाविद्यालय साजा है.
टीम में शामिल खिलाड़ीयो में
1. स्तुति शास महाविद्यालय बालोद
2. अनन्या सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई
3. सारा नवाब कुरैशी श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी
4. नूपुर पाण्डेय शास दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगाव है