CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK रिशभ शर्मा की शानदार बल्लेबाज़ी के बदौलत बिलासपुर पंहुचा सेमीफाइनल में
छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 19 एलिट ग्रुप वनडे इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिलासपुर का तीसरा मैच धमतरी के मैदान में दुर्ग के मध्य खेला गया।
जिसमें दुर्ग के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 174 रन बनाकर आउट हो गई। दुर्ग की ओर से बल्लेबाजी करते हुए समर्थ मुलवानी ने सबसे अधिक 40 रन बनाए, आनंद त्रिपाठी 27 रन और युग देशलहरा ने 26 रनो का योगदान दिया। बिलासपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कासिम मोहम्मद ने 4 विकेट प्राप्त किए और अयान उपाध्याय और उत्कृष्ट तिवारी ने दो दो विकेट झटके।
बिलासपुर ने 175 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिशभ शर्मा ने सूझ बूझ और एकाग्रता से बल्लेबाजी करते हुए 43.4 ओवर में 9 विकेट खोकेर 176 रन बना लिए और दुर्ग को एक विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। रिशभ शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 96 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाएं और अनुज चंद्रा ने 26 रन का योगदान दिया। दुर्ग की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमिया मधारी ने 3 विकेट, क्षितिज तिवारी और आनंद त्रिपाठी ने दो दो विकेट प्राप्त किए।
इस तरह बिलासपुर ने यह मैच 1 विकेट से जीत दर्ज़ की और 4 अंक हासिल किए और कुल 12 अंक हसिल कर टेबल टॉप पर है। बिलासपुर का सेमीफाइनल मैच धमतरी के मैदान में 20 अक्टूबर को राजनांदगांव के मध्य खेला जायेगा और दूसरा सेमीफाइनल मैच राजनांदगांव में रायपुर बनाम बीसीए के मध्य खेला जाएगा।
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ RAIPUR DESK सौराष्ट्र के विरुद्ध छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में खड़ा किया विशाल स्कोर, अमनदीप 203 रन पर नाबाद
आज के मैच के निर्णायक शैलेश उपाधाय्य और अनिल सिंग स्कोरर महेंद्र साहू ऑब्जर्वर शेख अनवर टीम के कोच सुशांत शुक्ला और जावेद थे। सभी चयनित खिलाड़ियों को अंडर 19 एलिट ग्रुप वनडे इंटर डिस्ट्रिक्ट के सेमीफाइनल में पहुंचने पर और अंडर 19 कैंप में चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई , देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, राजुल जाजोदिया, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, फिरोज अली, अभिषेक सिंह, अभुदय कांत सिंह, रोहित ध्रुव, प्रवीण कुमार, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव, मोईन मिर्जा, मोहम्मद ज़ाकिर, आयुश दीक्षित, नंद गिरीश और बिलासपुर के क्रिकेटर ने बधाइयां एवं अच्छे प्रर्दशन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किये। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया.