CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK सौराष्ट्र के विरुद्ध छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में खड़ा किया विशाल स्कोर, अमनदीप 203 रन पर नाबाद
बी.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की टीम का दुसरा मैच राजकोट में सौराष्ट्र के विरुद्ध खेला जा रहा है। दूसरे दिन छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।
236 रनों से आगे खेलते हुये छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 174 ओवरों में 7 विकेट खोकर 578 रन बना लिये है। छत्तीसगढ़ ने पांचवी बार रणजी ट्राफी में एक पारी में 500 से ज्यादा रनों का आंकडा पार किया। इससे पहले छत्तीसगढ़ ने सर्वीसेस के विरुद्ध 586 रन, झारखंड के विरुद्ध 559 रन, गोवा के विरुद्ध 531 तथा उत्तराखंड के विरुद्ध 520 रन बनाये थे ।
छत्तीसगढ़ की ओर से कप्तान अमनदिप खरे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये अपना दुसरा दोहरा शतक लगाया तथा नाबाद 203 रन बनाये । अमनदीप ने संजित देसाई के साथ 238 रन, एकनाथ केरकर के साथ 89 रन तथा शुभम अग्रवाल के साथ 116 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारीयां निभायी। इसके अतिरिक्त संजित देसाई ने भी शानदार शतक लगाते हुये 146 रनों की पारी खेली। शुभम अग्रवाल तथा आयुष पांडे ने 52-52 रनों का योगदान दिया।
सौराष्ट्र की ओर से धर्मेन्द्र जडेजा, नवनीत तथा पार्थ ने 2-2 विकेट मिले. दुसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने 7 विकेट के नुकसान पर 578 रन बना लिये हैं।