CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ KAWARDHA DESK स्व.सुभीत जोशी बेसबॉल क्लब टूर्नामेंट का आगाज़ कल से
एक दिवसीय स्व. सुभीत जोशी बेसबॉल क्लब टूर्नामेंट प्रतियोगिता 20 अक्टूबर को नगर के छीरपानी कॉलोनी मैदान में अयोजित होने जा रहा है. जो प्रयास स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा प्रथम बार कराया जा रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग और मेज़बान कवर्धा के सीनियर खिलाडियों के द्वारा बेसबॉल का मैच खेला जाएगा.
अकेडमी के प्रशिक्षक राजा जोशी ने बताया कि यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ में बेसबॉल खेल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कराया जा रहा है. प्रतियोगिता में लीग के सारे मैच दो इनिंग का रहेगा वहीं सेमीफाइनल मैच तीन इनिंग के तो फाइनल मैच पांच इनिंग का खेल जायेगा इसमें कवर्धा के दो टीम उतरेगी.
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के महासचिव सुश्री मिताली घोष साथ में उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के डॉ.कैरोलिन सतूर अथिति के रूप में उपस्थित होंगे.