पहियों पर पाव का बैलेंस जमाते शहर के होनहार स्केटर्स
शहर के रॉयल स्केटिंग क्लब में खिलाड़ी स्केटिंग के बारीकियों से रूबरू हो रहे है। पिछले १५ वर्षो से यह क्लब हज़ारो खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर चुका है। क्लब के संचालक और कोच विशाल रॉय ने जानकारी देते हुए बताया की ३ साल की उम्र से बच्चे स्केटिंग का प्रशिक्षण लेते है। कोच विशाल ने हमे बताया की इस गेम में बैलेंस, स्पीड और कोआर्डिनेशन को डेवेलोप किया जाता है। क्लब के तत्वाधान में प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने जिला, राज्य एवं राष्ट्रिय स्तर पर स्केटिंग स्पर्धाओं में न केवल हिस्सा लिया बल्कि मैडल भी जीते है। क्लब में कोच विशाल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ी अक्षत सिंह, जिज्ञासा अग्रवाल, श्लोक, अक्षिता, आदित्य, आर्यमन, रुद्राक्ष, एवं अनुपम आगामी टूर्नामेंट्स में बेहतर परिणाम के लिए लगातार प्रैक्टिस कर रहे है। खिलाड़ियों के परफॉरमेंस को लेकर जब हमने श्री रॉय से बात किया तो उनका कहना था की इस बार के टूर्नामेंट्स में भी खिलाड़ी जैसा एफर्ट लगा रहे है उम्मीद की जा सकती है की अच्छा परफॉरमेंस करते हुए मैडल लाएंगे। श्री रॉय शहर के विभिन्न स्कूलों में प्रशिक्षण देने के अलावा मैग्नेटो मॉल और रेलवे इंस्टिट्यूट के स्केटिंग रिंक में प्रशिक्षण देते है। ज्ञात हो की शहर में कई अच्छे खिलाड़ी है जो की स्केटिंग में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते है लेकिन स्केटिंग के लिए रिंक की जरूरत होती है जिसमे खिलाड़ी प्रशिक्षित होते है जो की शहर में नहीं है इस वजह से खिलाड़ियों को बड़े मुकाबलों के लिए लगने वाले जरूरी तैयारी में कमी रह जाती है। खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए जरूरी सुविधाओं की शहर में बेहद आवश्यकता है।
Yes Vishal sir brilliant trainer of skets