शहर के बॉक्सरस ने राज्य स्तरीय स्पर्धा में जीते १ गोल्ड सहित १५ पदक
१५ वी छत्तीसगढ़ राज्य मुक्केबाज़ी संघ भिलाई में जो की २७ से ३० मार्च के बीच खेला गया इसमें बिलासपुर के १५ खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए १५ मैडल अपने नाम करने में कामयाब रहे। नगर निगम परिक्षेत्र अमेचर बॉक्सिंग संघ की और से शहर के १८ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। कोच मोईन के मार्गदर्शन में प्रैक्टिस करने वाले इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का जलवा बिखेरा। खिलाड़ी मोहम्मद अदनान खान ने गोल्ड जीतते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ परफॉरमेंस दिया। फैज़ान खान, नेल्सन, मेहुल, रौनक, मार्गरेट, और नेहाल साकत ने सिल्वर मैडल अपने नाम किया। शायन खान, दिव्यराज, भूपेश अजीत, अमित, शोभित, दीप्ती, और निशा ने ब्रोंज मैडल पर कब्ज़ा किया। शहर के इन खिलाड़ियों का चायंज ट्रायल के माध्यम से किया गया था जिन्होंने राज्य स्तरीय इन मुकाबलों में अपनी तकनीक, स्पीड और ताकत से सबको चौंकाया। खिलाड़ी कम से कम सुविधाओं में इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, आगामी समय में यदि उन्हें और बेहतर सुविधाएं मिलते है जिनमे बॉक्सिंग रिंग और जरूरी साजो सामान अहम् है, तो ये खिलाड़ी राष्ट्रिय स्तर पर मैडल ला सकते है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन को पार्षद रविंद्र सिंह, निक्की न्यूट्रीसन के संचालक निशांत वर्मा कोच मोईनुद्दीन, कृतिका बाग़, संघ के अध्यक्ष शेख असलम, सचिव नसीम अहमद खान आदि सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाये दी।