CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन, महंत कॉलेज के नेतृत्व में दो दिनों तक आयोजित होगी स्पर्धा
रायपुर के महादेव घाट स्थित स्पोर्ट्स मैदान में अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय तिवारी अध्यक्ष शिक्षा प्रचारक समिति, अनिल तिवारी सचि व शिक्षा प्रचारक समिति प्राचार्य, डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी उच्च शिक्षा विभाग पर्यवेक्षक, कर्मिष्ठ शंभरकर वालीबाल संघ के संरक्षक, अनुराग राठी राष्ट्रीय निर्णायक दुर्गा प्रसाद मिश्रा, खेल संचालक डॉ विपिन चंद्र शर्मा, राधिका तिवारी, आदर्श मिश्रा, तुलाराम, राकेश पाल, प्रकाश चंद्रवंशी के साथ प्रदेश के 16 महाविद्यालय से पहुंचे. टीम के कोच व मैनेजर में डॉ देवाशीष हजरा धमतरी, प्यारेलाल साहू रायपुर, राजेश तिवारी रायपुर, वीरेंद्र जांगड़े अभनपुर, अश्विनी ठाकरे अभनपुर, लक्ष्मी साहू नगरी, राहुल पासवान यूटीडी, अनुपम आदि विशेष रूप से उपस्थिति रही.