CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK छत्तीसगढ़ की गीता हॉकी इंडिया लीग में दिल्ली पाइपर्स की टीम से उतरेंगी मैदान में
हॉकी इंडिया द्वारा 7 साल के अंतराल के बाद हॉकी लीग पुन प्रारंभ किया जा रहा है और पहली बार महिला वर्ग में भी इसका आयोजन हो रहा है. प्रतियोगिता में सुरमा हॉकी क्लब हरियाणा पंजाब, बंगाल पाइपर्स, एस.जी पाइपर्स नई दिल्ली, उड़ीसा वॉरियर्स, हैदराबाद तूफान, बीसी जिंदल मुंबई की टीमों के बीच लीग मैच खेले जाएंगे.
छत्तीसगढ़ की गीत यादव दिल्ली पाइपर्स की टीम के लिए अपने बेस प्राइस 2 लाख में टीम मे स्थान बनाई है. गीता हॉकी बिलासपुर की रजिस्टर्ड खिलाड़ी रही है और वह खेलो इंडिया सेंटर बहतराई में प्रशिक्षणरत रही. वह कबीरधाम जिले के ग्राम बोड़ला की रहने वाली है और बिलासपुर में रहते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश की ओर से अनेक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उन्होंने भाग लिया.
गीता शुरू से ही होनहार खिलाड़ी रही और कम उम्र में ही अपने खेल से सभी को प्रभावित किया. गीता यादव हॉकी इंडिया 2024 लीग में भाग लेने वाली छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला खिलाड़ी है. दिल्ली पाइपर्स की टीम में उनके चयन पर हॉकी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, महासचिव डॉ. मनीष श्रीवास्तव, बिलासपुर के अध्यक्ष रोहित बाजपेई, ए. एक्का सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण, विकास पाल हेड कोच खेलो इंडिया सेंटर ,राकेश टोप्पो, जिला खेल अधिकारी सुशील अमलेश, धनीराम यादव, अमिताभ मानिकपुरी, रवि पारेख, शेख मोइनुद्दीन, मंजुला विश्वास, रेखा गुला, पूर्णिमा पिल्ले, सोनू सिंह आदि ने शुभकामनाएं दिए.