वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत ३ अप्रैल से
स्मृति स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसाइटी राजकिशोर नगर बिलासपुर के तत्वावधान में ३ अप्रैल से ग्रीष्मकालीन वॉलीवाल प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहा है. पार्षद श्रीमति संध्या तिवारी के द्वारा इस शिविर की औपचारिक शुरुआत होगा. शिविर के शुरू करने की तैयारी जोर शोर से चल रहा है। पंजीयन शुल्क 500/- रुपये रखा गया है, प्रशिक्षण का समय सुबह 6 से 8 बजे तक रहेगा। अभी वर्तमान में 30 से 50 खिलाड़ी प्रतिदिन खेलने आते है. बिलासपुर शहर में खेलने वाले खिलाड़ी जिनकी उम्र 8 से 17 वर्ष की है वे प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होने के साथ ही वॉलीबॉल की बारीकियों से रूबरू होकर अपने खेल को निखार सकते है। उक्त प्रशिक्षण शिविर में प्रवेश हेतु क्लब के अध्यक्ष बंटी छाबड़ा 9329777750, सचिव संजय जैन , कोषाध्यक्ष राकेश राठौर से सम्पर्क कर सकते है। प्रशिक्षण शिविर की तैयारी हेतु क्लब के सदस्य सुप्रीत बेनर्जी,प्रमोद थवाईत, मोनिका गुप्ता,मृणालनि राव, राम जी वर्मा, रामरतन वर्मा, सतीश गौरहा, गौरव ध्रुव, रोहन मानिकपुरी, विवेक देवांगन, रितेश राजपूत, आयुष समुद्रे, अथर्व पांडेय, आदि खिलाड़ी लगे है।