CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK छत्तीसगढ़ और दिल्ली के बीच मुकाबला ड्रा पर समाप्त
बी.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी 2024-25 का आयोजन 11 अक्टुबर से किया जा रहा है। जिसमें ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रिय स्टेडियम में दिल्ली के विरुद्ध खेला गया।
छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 110.5 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 343 रन बनाये। दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 116.2 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 357 रन बनाये। दिल्ली की ओर से जोंटी संधु ने शानदार शतक लगाते हुये 103 रन नाबाद, हिम्मत सिंह ने 65 रन, आयूष बदोनी ने 41 रन तथा नवदीप सैनी ने महत्वपूर्ण 22 रन बनाये। छत्तीसगढ की ओर से आशीष चौहान तथा अजय मंडल ने 3-3 विकेट प्राप्त किये तथा शुभम अग्रवाल ने 2 विकेट प्राप्त किये।
खेल समाप्त होने तक 33 रनों से आगें खेलते हुये छत्तीसगढ ने अपनी दुसरी पारी में 60 ओवरों में 6 विकेट पर 179 रन बनाये। छत्तीसगढ की ओर से अजय मंडल ने नाबाद 57 रन तथा आयुष पांडे ने 33रनों की पारी खेली। दिल्ली की ओर से नवदीप सैनी ने 3 तथा ऋतिक शौकिन ने 2 विकेट प्राप्त किये। मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। दिल्ली ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर 3 अंक प्राप्त किये।