CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAJNANDGAON DESK डीपीएस की गर्ल्स बास्केटबाॅल टीम ने सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप जीती
गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल इंदौर द्वारा आयोजित सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के 17 वर्ष आयु समुह में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका टीम ने स्वर्ण पदक जीता। फायनल में ज्योति निकेतन इंग्लिश मिडियम स्कूल केरल को 64-41 अंको से परास्त किया ।
इसके पूर्व सेमीफाइनल मैच में एपेक्स स्कुल दिल्ली को 66-44 अंको से, क्वार्टर फाइनल मैच में राजनांदगांव की टीम ने गुरुनानक पब्लिक स्कुल चंडीगढ़ को 50-23 अंको से इसके अतिरिक्त लीग मैचेस में मेज़बान टीम को 26-01 अंको से, सुगुना पीआईपी कोयंबटूर को 43-14 अंको से, ज्योति निकेतन इंग्लिश मिडियम स्कूल केरल को 37-28 अंको से परास्त कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किए थे।
चैंपियन टीम की और से नताशा प्रजापति, अदिति कोडापे, अंजली कोडापे, आर्या विजय अवारे, इशा सिंह, भावना बैरवा, अंकिता गुप्ता, नंदनी, आयुषी पटेल, अक्षदा इंगलेकर, एवं उत्तरा विश्वकर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नताशा प्रजापति को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। टीम के कोच कालवा राजेश्वर राव, कालवा राधा राव सहायक कोच बबिता तिग्गा थे।
Üsküdar profesyonel tesisat Evinizde su kaçağı varsa Üsküdar Su Kaçak Tespiti ekibi kesinlikle en iyisi. https://bresdel.com/blogs/736687/%C3%9Csk%C3%BCdar-su-ka%C3%A7ak-tespiti