ग्रोइंग स्टार क्रिकेट समर कैंप आज से शहर के फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी में शुरू
फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी में आज १ अप्रैल से शुरू होने जा रहा है क्रिकेट समर कैंप. क्रिकेट के सर्वसुविधायुक्त स्कुल में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियों से जोड़ना और प्रोफेशनल क्रिकेट के प्रति एप्रोच तैयार करना ही अकादमी का उद्देश्य है. १ अप्रैल से २२ मई तक यह कैंप आयोजित है. कैम्प में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को अकादमी में बने ६ टर्फ और ७ सीमेंट विकेट के पिचेस पर प्रैक्टिस करने एवं फ्लड लाइट की रौशनी में खेलने के साथ ही एक्सपर्ट्स कोचेस की निगरानी में प्रतिदिन होने वाले मैचेस में हिस्सा बनने एवं खेलने का मौका मिलेगा. अकादमी में खिलाड़ियों की सुविधा की अगर बात की जाये तो उसमे बोलिंग मशीन, एक्सपर्ट कोच, क्रिकेट से जुड़े सारे साजो सामान, जीम की सुविधा, रेगुलर प्रैक्टिस मैचेस, सुरक्षित और साफ़ वातावरण, ऑटो फीडर मशीन और स्पीड चेक के लिए रडार गन आदि की सभी सुविधाएं क्रिकेट के बेसिक्स को निखारने के लिए मौजूद है. खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन अकादमी में चल रहा है जिसमे हर आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हो सकते है.