CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK विनु मांकड में छत्तीसगढ़ का धाकड़ प्रदर्शन जारी, सिक्किम को 255 रनों से हराकर पहुंचा प्लेऑफ राउंड में
बीसीसीआई द्वारा मेंस अंडर 19 विनु मांकड वन डे ट्राफी का आयोजन 04 अक्टुबर से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का पांचवा वन डे मैच 12 अक्टुबर को हैदराबाद में सिक्किम के विरुद्ध खेला गया।
सिक्किम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।छत्तीसगढ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 403 रनों का विशाल स्कोर बनाया। छत्तीसगढ की ओर से विकल्प तिवारी ने 88 गेंदों में 17 चौकों तथा 3 छक्कों की मदद से शानदार 138 रन बनाये। विकल्प ने 5वें विकेट के लिये धनंजय नायक के साथ 95 रन तथा छठें विकेट के लिये विवेक यादव के साथ 55 रनों की साझेदारी की ।
विकल्प के अतिरिक्त साहिल रजत शरीफ ने 72 रन तथा कप्तान विवेक यादव ने 45 रनों का महत्पवूर्ण योगदान दिया। सिक्किम की ओर से प्रवीन ने 4 विकेट प्राप्त किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी।
सिक्किम के प्रारंभिक बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके तथा जल्दी आउट हो गये. सिक्किम की ओर से इंजमाम ने सर्वाधिक 42 रन बनाये। साथ ही कप्तान देनरी ने 39 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ की ओर से धनंजय नायक ने 3 तथा फैज खान ने 2 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ ने मैच 255 रनों से जीत लिया तथा प्लेऑफ रांउड में प्रवेश किया।