CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ दिल्ली से 166 रनो से आगे
बी.सी.सी.आई. द्वारा रणजी ट्रॉफी का आयोजन 11 अक्टुबर से किया जा रहा है। जिसमें ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रिय स्टेडियम रायपुर में दिल्ली टीम के विरुद्ध खेला जा रहा है।
छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैच के दुसरे दिन 6 विकेट पर 277 रनों से आगे खेलते हुये छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 110.5 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 343 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से प्रारंभिक बल्लेबाज आयुष पांडे ने शानदार पारी खेलते हुये 89 रन बनाये । उनके अतिरिक्त संजित देसाई ने 77 नाबाद तथा अजय मंडल ने 69 रनों का योगदान दिया। अजय मंडल ने शुभम अग्रवाल के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिये 97 रनों की साझेदारी की.
दिल्ली की ओर से आयुष बदोनी ने 4 विकेट प्राप्त किये साथ ही ऋतिक शौकिन और हर्ष त्यागी ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। दिल्ली की पहली पारी की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रहीं, गेंदबाज आशीष चौहान ने दोनों ही प्रारंभिक बल्लेबाज सनत सांगवान तथा अनुज रावत को क्रमशः 39 तथा 21 रनों पर आउट किया। यश धुल 10 रन तथा आयुष बदोनी 41 रन पर क्रमशः शुभम अग्रवाल तथा शंशाक सिंह ने आउट किया।
दुसरे दिन की समाप्ति तक दिल्ली ने 49 ओवरों में 4 विकेट खोकर 177 रन बना लिये हैं। दिल्ली की ओर से कप्तान हिम्मत सिंह 50 रन पर तथा हर्ष त्यागी 6 रन बनाकर पीच पर डटे हैं। वहीं मेज़बान टीम की ओर से आशिष चौहान ने 2, शुभम अग्रवाल तथा शशांक सिंह ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। दुसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने 166 रनों की बढत बना लिए है।