CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ NARAYANPUR DESK स्वामी विवेकानंद वॉलीबॉल एवं खो खो चैम्पियनशिप का हुआ भव्य समापन
रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर मे दुर्गा पूजा के अवसर पर 10 से 12 अक्टूबर तक स्वामी विवेकानंद वॉलीबॉल एवं खो खो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें नारायणपुर एवं आसपास से दोनो प्रतियोगिता में 8 – 8 टीम भाग लिया। 12 अक्टूबर को खो- खो फाइनल में आर.के.एम. आश्रम-अ को आश्रम के भूतपूर्व विद्यार्थी टीम ने 17- 13 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेता टीम को ट्रॉफी और गोल्ड मेडल के साथ 3001/- रुपए नकद पुरस्कार दिया गया और उपविजेता आश्रम टीम को ट्रॉफी के साथ 2001/- रुपए नकद राशि प्रदान किया गया। डूंगाराम गोटा सर की ओर से बेस्ट डिफेंडर आश्रम से विदुर कोला और बेस्ट अटैकर जगदीश नेताम को दिया गया।
दूसरी ओर वॉलीबाल में खेल परिसर नारायणपुर ने महका वॉलीबाल टीम 25- 16 और 25- 23 से लगातार सेट से हराकर स्वामी विवेकानंद वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2024 ट्रॉफी अपने नाम किया। नारायणपुर परिसर टीम को गोल्ड मेडल और ट्रॉफी के साथ 5001/- का पुरस्कार प्रदान किया गया और उप विजेता महका टीम को सिल्वर मेडल और ट्रॉफी के साथ 3001/- नकद राशि प्रदान किया गया। उप विजेता टीम का पुरस्कार राशि अमित भद्र की ओर से दिया गया और दोनो खेल के लिए ट्रॉफी और मेडल आश्रम के शिक्षक तथा डीएफए के सचिव अजीत मेनन ने दिया। पुरस्कार वितरण आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द जी एवं प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानन्द के करकमलों द्वारा किया गया। साथ ही स्वामी वसूदानंद, स्वामी भवांतकानंद मुख्य रूप से उपस्थित थे।
फाइनल मैच देखने आश्रम के अध्ययनरत बच्चों के अलावा श्री रवनूराम पोटाई सर, श्री डूंगाराम गोटा सर, श्री गुड्डू उसेंडी, श्री कपिल सोनी, श्री लोचन बघेल, श्री सत्यप्रकाश पांडे सर, सत्यप्रकाश राय सर एवं अन्य शिक्षक व कर्मचारिवृंद उपस्थित थे।