CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK राज्य स्तरीय योगा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में जिले के भरत को मिला सिल्वर मेडल
छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 5वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर बालक एवं बालिका योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 11 अक्टूबर तक मनसा कॉलेज ऑफ एजुकेशन कोहका रोड़ कुरूद, भिलाई जिला दुर्ग में आयोजित किया गया।
जिसमें जिले से 5 खिलाड़ी शामिल हुए। जिले के खिलाड़ियों में पाखी साहू l, झरना कुर्रे, यश कुमार कुर्रे, भामिनी साहू, भरत साहू शामिल हुए। टीम के मैनेजर डॉ. चमन साहू, प्रशिक्षक देवेंद्र दीवान, महिला प्रशिक्षक रेणुका दीप शामिल हुए। भरत साहू ने जूनियर प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करते हुए ट्रेडिशनल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। जिसके आधार पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ हैं।
राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन गुवाहाटी असम में 11 से 14 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा। पदक जीतने पर खेल अधिकारी, खेल संघ, खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए जिले में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष व अध्यक्ष जिला योगासन संघ लक्ष्मण पटेल, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, सचिव योगा संघ गणेश राम कोसरे, कोषाध्यक्ष सेवन दास मानिकपुरी, सहसचिव तोरण यादव, प्रशिक्षक सत्यनारायण दुर्गा, भागवत साहू, चित्रा खटकर, मन्नू निषाद, टीकम साहू, दिलहरण प्रसाद बंजारे व्याख्याता, आनंद लहरे प्रधान आरक्षक यातायात पुलिस व खिलाड़ियों ने बधाई दिए।