CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK विनु मांकड ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ ने बिहार के विरुद्ध दर्ज किये एक तरफ़ा जीत
बीसीसीआई द्वारा मेंस अंडर 19 विनु मांकड वन डे ट्राफी में छत्तीसगढ़ की टीम का चौथा वन डे मैच 10 अक्टुबर को हैदराबाद में बिहार टीम के विरुद्ध खेला गया. छत्तीसगढ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 45.2 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 197 रन बनाये। बिहार की ओर से आदित्य सिंन्हा ने 63 रन तथा कप्तान आलम ने 51 रन बनाये। छत्तीसगढ की ओर से विकल्प तिवारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुये 10 ओवरों में 41 रन देकर 6 विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ टीम ने 34.1 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। छत्तीसगढ के प्रारंभिक बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके तथा जल्दी आउट हो गये। छत्तीसगढ की ओर से आलोक कुमार गुप्ता ने सर्वाधिक 64 रन बनाये। साहिल रजत शरीफ ने 57 रन तथा विकल्प तिवारी ने नाबाद 41 रनों का योगदान दिया। बिहार की ओर से भरत तथा सत्यम ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ ने मैच 4 विकेट से जीत लिया।