SHAHID CHANDRASHEKHAR SMRITI CRICKET TOURNAMENT शिवांश एलेवेन की धुआधार आल राउंड क्रिकेट ने राइज़िंग एलेवेन को किया धराशायी
शहीद चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में आयोजित रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन दो मैच खेला गया। पहला मैच माइटी क्रिकेटर्स मंगला विरुद्ध एवेंजर्स के मध्य खेला गया। एवेंजर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 10 ओवर में 71 रन बनाये। जवाबी पारी में माइटी क्रिकेटर्स मंगला ने 8 ओवर 4 गेंद में ही 72 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। मैन ऑफ द मैच अभिषेक कुमार रहे जिन्होंने 2 ओवर में 2 रन देकर दो विकेट लिए उन्हें ₹1100 का मैन ऑफ द मैच का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही वेस्टर्न डांस क्लास की ओर से एक गिफ्ट हैंपर प्रदान किया गया । दूसरा मैच राइजिंग स्टार इलेवन एवं शिवांश 11 के मध्य खेला गया जिसमें शिवांश 11 करबला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और राइजिंग 11 को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। राइजिंग टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 36 रन ही बना पाई, जवाबी पारी में शिवांश 11 ने एक ओवर और 5 गेंद में 41 रन बनाकर जीत दर्ज की। मैच में लकी को मैन ऑफ द मैच दिया गया जिन्होंने महज 9 गेंद में 40 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।