CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK राज्य स्तरीय शालेय शतरंज स्पर्धा में रायपुर संभाग का उत्कृष्ट प्रदर्शन, 9 खिलाड़ियों का हुआ नेशनल के लिए चयन
राजनांदगांव के सेजेस स्कूल में आयोजित 24 वीं शालेय राज्य शतरंज चयन स्पर्धा में प्रदेश के सभी पांचों संभाग से 150 खिलाड़ियों ने अलग -अलग आयु समूहों में भाग लिया। अंडर -17 व अंडर – 19 आयु समूह के बालक वर्ग के कोच हेमंत खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर संभाग से 30 खिलाड़ियों ने सहभागिता की थी जिसमें से 9 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ है।
चयनित खिलाड़ियों में तनिषा ड्रोलिया, शुभांकर बामलिया, आदिति आदित्य, अंशिका मिंज,आराध्य तिवारी अदम्य साहू, देवांस जैन, अहिलान रॉय,विवान रॉय का नाम शामिल है। हेमंत ने आगे बताया कि व्यक्तिगत खेल के अलावा टीम चैंपियनशिप में भी रायपुर संभाग का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।
बालिका अंडर 14 में तृतीय, बालक वर्ग अंडर 14 में द्वितीय, बालिका अंडर -17 में तृतीय, बालक अंडर – 17 में द्वितीय इसी तरह से बालिका अंडर -19 में द्वितीय व बालक अंडर -19 में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रायपुर संभाग का मान खिलाड़ियों ने बनाया।
राज्य चयन स्पर्धा में दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा व बस्तर संभाग से खिलाड़ियों ने शिरकत किया था। रायपुर संभाग की टीम के साथ बतौर कोच हेमंत खुटे, प्रदीप दक्षिणी, मैनेजर अखिलेश कर व दल प्रबंधक के रूप में पीताम्बर पटेल शामिल हुए थे।