COL C.K. NAIDY TROPHY अमनदीप ने ठोका दोहरा शतक, टीम ने पहली पारी में ठोका ५२० रन
बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज़ों का जादू चला। कल के स्कोर ६ विकेट के नुक्सान पर ३८६ रन था। आज इस स्कोर को आगे बढ़ाते हुए कल के शतकवीर अमनदीप खरे ने आज आसाम के बोलिंग अटैक की धज्जिया बिखेर के रख दिया। अमनदीप ने ग्राउंड के चारो ओर शॉट लगाए और छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में ५२० रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया। अमनदीप नॉट आउट रहे और उन्होंने शानदार दोहरा शतक जमाते हुए २४३ रनो की पारी खेला। अमनदीप का साथ निभाते हुए गगनदीप ने ४७ रनो का योगदान दिया। आसाम की ओर से गेंदबाज़ी में मरीनमोय दत्ता ने ५ और कुणाल शर्मा ने २ विकेट झटके। आसाम की की टीम अपनी दूसरी पारी में खेलते हुए बेहद कमजोर शुरुआत किया और दिन का खेल ख़तम होने तक १६५ रनो पर ही ५ विकेट गँवा दिए थे। आसाम की पारी में निहार देका ने ५१ रन और अभिषेक ठाकुर ने ३४ रनो का योगदान दिया। छत्तीसगढ़ की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए आशीष पांडेय ने ३ और सौरभ मजूमदार और गगनदीप ने १-१ विकेट झटके। ४ दिनों के मैच का कल अंतिम दिन है छत्तीसगढ़ के गेंदबाज़ो को शुरूआती ओवर में ही विकेट झटकने का प्रयास करना होगा जिससे आसाम की टीम दबाव में अपने आखरी के विकेट गँवा बैठे। छत्तीसगढ़ के लिए इस मैच को जीतने का पूरा मौका है जिसे उन्हें बिलकुल जाने नहीं देना चाहिए।