CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK राज्य स्तरीय योगा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के लिए जिले के खिलाड़ी भिलाई रवाना
छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 5वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर बालक एवं बालिका योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन 9 से 11 अक्टूबर तक मनसा कॉलेज ऑफ एजुकेशन कोहका रोड़ कुरूद में आयोजित किया गया है।
जिले के खिलाड़ियों में पाखी साहू, झरना कुर्रे खल्लारी, यश कुमार कुर्रे खल्लारी, भामिनी साहू, भरत साहू गांजर निवासी एवं टीम के मैनेजर चमन साहू, पुरूष प्रशिक्षक देवेंद्र दीवान, महिला प्रशिक्षक रेणुका दीप शामिल हैं।
प्रतियोगिता में शामिल होने टीम सुबह रवाना हुई। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष व अध्यक्ष जिला योगासन संघ लक्ष्मण पटेल, सचिव गणेश राम कोसरे, कोषाध्यक्ष सेवन दास मानिकपुरी, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, सत्यनारायण दुर्गा व सीनियर खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दिए।