CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ DURG DESK राज्य स्तरीय कुराश चैम्पियनशिप में स्वामीनारायण गुरूकुल स्कूल के अथर्व ने जीता गोल्ड
स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित 24वीं राज्य स्तरीय कुराश चैम्पियनशिप में 14 वर्ष आयुवर्ग के 55+ कि.ग्रा. जो कि इंडोर स्टेडियम बलौदाजार में आयोजित था में श्री स्वामीनारायण गुरूकुल अन्तरराष्ट्रीय विद्यालय के छात्र अथर्व शुक्ला को मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा, खेल एवं युवक कल्याण मंत्री के हाथो गोल्ड मेडल दिया गया.
संस्थान प्रमुख मुक्तवल्लभदास स्वामी एवं डी रघुनाथ व प्राचार्य जयप्रकाश ने क्षात्र की उपलब्धि पर बधाई दिए। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय खेल शिक्षक गोपी देवांगन के साथ अन्य शिक्षकों को दिया, जिन्होनें उन्हें इस प्रतियोगिता तक पहुंचने के लिए सतत् मार्गदर्शन दिया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ के विभिन्न संभागों से लगभग 300 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे। उक्त छात्र का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया।