CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK विप्र शतरंज प्रतियोगिता 13 अक्टूबर को रायपुर में
विप्रजन कल्याण एकता समिति (ब्राह्मण समाज का सशक्त संगठन) के द्वारा 13 अक्टूबर ब्राह्मण शतरंज प्रतियोगिता समग्र ब्राह्मण समाज के लिए तुलसी मंगलम कुशालपुर में आयोजित किया जा रहा है.
इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर है. जिसका फॉर्म ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनो माध्यम से भरा जा सकता है. संस्था के सचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता ब्राह्मण समाज मे पहली बार कराई जा रही है. इसमे 6 कैटेगरी मे नगद धनराशि व ट्राफी पुरस्कार मे दी जाएगी. हर प्रतिभागी को संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र और मेडल दिया जाएगा.
संस्था के द्वारा प्रतिभागियों के लिए भोजन व हाई-टी का प्रबंध भी किया गया है. इस प्रतियोगिता में पुरे छत्तीसगढ़ के समग्र ब्राह्मण समाज के हर उम्र के लोग भाग ले सकते है. विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें-9301510000.