BCCI SENIOR T-20 WOMENS CHAMPIONSHIP बिलासपुर की शिल्पा साहू बनी छत्तीसगढ़ स्टेट टीम की कप्तान, कुल ८ महिला खिलाड़ियों का चयन
क्रिकेट संघ बिलासपुर की ओर से खेलने वाले ८ महिला खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के टी – 20 महिला टीम के लिए हुआ है। चुनी गयी खिलाड़ियों में बिलासपुर की शिल्पा साहू को छत्तीसगढ़ टीम की कमान सौंपी गई है। छत्तीसगढ़ सीनियर महिला टी- 20 टीम में बिलासपुर के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं ऐश्वर्या सिंह, दुर्गेश नंदिनी साहू, प्रतिज्ञा सिंह, शिल्पा साहू, शिवि पांडे, श्रद्धा वैष्णव, सृष्टि शर्मा और यशी पांडे शामिल है। क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा सर्वप्रथम महिला खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया था और उसके बाद खिलाड़ियों का चयन कैंप और सलेक्शन मैच के लिए चयन किया गया जिसके बाद खिलाड़ियों ने 4 सलेक्शन मैच 29 दिसंबर को भिलाई के कल्याण कॉलेज में खेला और अभ्यास सत्र में भी पार्टिसिपेट किया, जिसके बाद ही स्टेट सीनियर टी – 20 टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। महिला टी – 20 बीसीसीआई द्वारा सीनियर वर्ग का आयोजन अप्रैल में शुरू होने की संभावना है। सभी चयनित खिलाड़ियों का अभ्यास शिविर एवं फिटनेस कैंप 1 अप्रैल से होना है जिसके लिए । सभी महिला क्रिकेटरों को छत्तीसगढ़ सीनियर टी 20 स्टेट टीम में चयन होने पर सीएससीएस के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, अभिषेक सिंह, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव आदि सभी ने बधाइयां दिया। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।