फुटबॉल का समर कैम्प ५ अप्रैल से श्री राम अकादमी में
श्रीराम फुटबॉल अकादमी में समर कैंप की शुरुआत ५ अप्रैल से हो रहा है। छत्तीसगढ़ सेवन ए साइड फुटबॉल के महासचिव और श्री राम फुटबॉल अकादमी के संचालक अजीत पण्डेय ने जानकारी साझा करते हुए बताया की इस बार के कैम्प फुटबॉल की सभी बारीकियों से खिलाड़ियों को न केवल रूबरू बल्कि पारंगत बनाने का प्रयास किया जायेगा। श्री पांडेय ने आगे जोड़ते हुए कहा की खिलाड़ियों के परफॉरमेंस के आधार पर ट्रायल्स में हिस्सा लेने एवं आगामी टूर्नामेंट्स के लिए भी तैयार करने की योजना है। कैम्प के शुरू होने से अंचल के खिलाड़ियों को अपने गेम को सुधारने का पूरा मौका मिलेगा, इस सम्बन्ध में सेवन ए साइड फुटबॉल के महासचिव नरेंद्र आहिरे ने बधाई दिया।