(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIGARH DESK रायगढ़ के गौरव श्री राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा में हासिल किया चौथा स्थान
बीते 3 अक्टूबर को राजनांदगाव में सम्पन्न हुए एसजीएफआई की राज्य स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट (नेशनल पोजीशन फाइट) में अंडर – 17 ऐज कैटेगरी में रायगढ़ के गौरवश्री बेहरा ने शानदार प्रदर्शन किया.
गौरवश्री ने स्पर्धा में 4th पोजीशन हासिल करते हुए नेशनल के लिए सेलेक्ट होकर शहर का नाम रौशन किया। इस अवसर पर गौरवश्री ने इस उपलब्धि का क्रेडिट अपने पेरेंट्स, सेंट माईकल प्रिंसिपल, जिला संघ और अपने कोच कार्तिकेश्वर मैत्री को दिया।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});