CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK वेस्ट ज़ोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन छत्तीसगढ़ के एथलीटो ने जीता 16 पदक
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 35th वेस्ट ज़ोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 04 से 06 अक्टूबर तक नागपुर (महाराष्ट्र) मे आयोजित किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता मे गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गोवा, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ आदि 6 राज्य के खिलाड़ी भाग ले रहे है.
जिसमे पहले दिन छत्तीसगढ़ के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये 16 मेडल अपने नाम किए. जिसमे कुमारी मानस्वी भगत लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल, अमित कुमार चावडा 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल, चाँद भारद्वाज 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल, मोहित सिंह जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल, सिया सिंह 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, चाँद भारद्वाज लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल, टी सोमेश्वर राव 100 मीटर रेस में सिल्वर मेडल, आशुतोष तिवारी 1500 मीटर में सिल्वर मेडल, दामिनी लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल, नोमेश कुमार 400 मीटर रेस में सिल्वर मेडल, तान्या केवट 400 मीटर में सिल्वर मेडल, नीता सलीम 5 किलोमीटर रेस में ब्रोंज मेडल, चंद्रमा (U-20 बालिका ) 100 मी हैंडल्स में ब्रोंज मेडल, दार्शनिक मिश्रा (U-18 बालिका ) 100 मी हैंडल्स में ब्रोंज मेडल, तेजस गोंड लॉन्ग जंप में ब्रांच मेडल, राहुल 400 मीटर में ब्रोंज मेडल प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किए । इस प्रकार छत्तीसगढ़ के एथलीटों ने पहले दिन कुल मिलाकर 5 गोल्ड 6 सिल्वर एवं 5 ब्रोंज मेडल प्राप्त किया ।
मेडल विजेत खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जीएस बम्बरा ने उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। इस प्रतियोगिता में सब-जूनियर (Under-14 एवं Under-16 ) बालक/बालिका और जूनियर (Under-18 एवं Under-20 ) बालक/बालिका आयु वर्ग मे आयोजित होता है. जिसमे 60 मी., 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मी, 600 मी., 1000 मी., 1500 मीटर, 3000 मीटर, 5000 मीटर, 80 मी हर्डल्स, 100 मी हर्डल्स, 400 मी हैंडल्स, 3000 मी स्टेपलचेज, हाई जंप, ट्रिपल जंप, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जैवलिन थ्रो, रेस वॉक, ट्राथलॉन, पेंटाथलॉन, हेप्टाथलॉन आदि इवेंट शामिल है।
उपरोक्त प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के ओर से प्रशिक्षक एवं प्रबंधक के रूप मे बिलासपुर एथलेटिक्स अकादमी के द्रोणाचार्य अवार्डी कोच जीएस भाटिया, सुदर्शन कुमार सिंह, कामता प्रसाद यादव, सुनीति निषाद, दामिनी सिंह, संदीप कुमार, आंचल भगत आदि के अतिरिक्त 12 अभिभावक भी उपस्थित हुए । यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दिया।