NEWS FOLLOW-UP छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी लीग का आगाज़ कल
छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी प्रिमियर लीग महिला, पुरुष का आगज मुंगेली जिला की मेजबानी में जिला कबड्डी संघ मुंगेली के तत्वावधान में एक अप्रैल से आयोजित किया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग के चैयरमेन हेमन्त यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग आगर खेल मैदान मुंगेली में 1 से 3 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा. पुरुष वर्ग में 84 खिलाड़ियों का चयन कर 6 टीमो में बाटा गया है वही महिला टीम में 55 खिलाड़ियों चयन कर 5 टीमो में बांटा गया है. सभी टीमो में एक कोच व एक मैनेजर टीम के साथ रखा गया है. छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग पुरुष वर्ग के विजेता टीम को 1,00000 रु व ट्रॉफी उपविजेता टीम को 71000 रु व ट्रॉफी तृतीय पुरुष्कार 50000 रु व ट्रॉफी व चतुर्थ पुरुष्कार 31000 रु व ट्रॉफी दिया जाएगा. प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच हीरो डीलक्स मोटर सायकल दिया जायेगा. फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच 11000 रु व ट्रॉफी , बेस्ट रेडर को 5000 रु , बेस्ट राइट कार्नर 5000 रु , बेस्ट लेफ्ट कार्नर 5000 रु ,बेस्ट राइट कवर 5000 रु , बेस्ट लेफ्ट कवर को भी 5000 रु व ट्रॉफी और लीग के प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच 1100 रु दिया जाएगा. महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 51000 रु व ट्रॉफी द्वितीय पुरुष्कार 31000 रु व ट्रॉफी तृतीय पुरुष्कार 21000 रु व ट्रॉफी चतुर्थ पुरुष्कार 11000 रु व ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को स्पोर्ट्स रेंजर सायकल से नवाजा जाएगा. महिला वर्ग में भी बेस्ट राइट कार्नर को 3000 रु , बेस्ट राइट कवर को 3000 रु , बेस्ट राइट कवर को 3000 रु , बेस्ट लेफ्ट कवर को भी 3000 रु व ट्रॉफी दिया जाएगा फाइनल मैच में मैन ऑफ द वीमेन 3000 रु व ट्रॉफी दिया जाएगा प्रत्येक लीग मैच में वीमेन ऑफ द मैच 500 रु दिया जाएगा और भी अन्य आकर्षक पुरुस्कार महिला व पुरुष वर्ग में दिया जाएगा. मैच को सम्पन्न कराने के लिए छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के राष्ट्रीय व राज्य स्तर के चयनित निर्णायक रहेंगे. इस प्रो कबड्डी आयोजन को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग के संरक्षक जीवन मिश्रा बिलासपुर जिला कबड्डी संघ सचिव प्रदीप यादव एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ कोषाध्यक्ष अवध राम चंद्राकर, व्यायाम शिक्षक जितेंद्र सराफ , महेंद्र पटेल, राकेश देवांगन व जिला कबड्डी संघ मुंगेली के पदाधिकारी शामिल है.
Like comment share