(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK रायपुर संभाग शतरंज टीम के कोच बने हेमंत खुटे
राजनांदगांव में आयोजित 24 वीं छत्तीसगढ़ राज्य शालेय शतरंज चयन स्पर्धा हेतु रायपुर संभाग की गठित टीम के कोच पिथौरा के हेमंत खुटे को अंडर – 17 व अंडर – 19 बालक वर्ग का नियुक्त किया गया है।
हेमंत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राज्य चयन स्पर्धा में दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा व रायपुर संभाग से 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। राज्य चयन स्पर्धा का समापन 6 अक्टूबर को होगा।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});