CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ JAGDALPUR DESK राज्य स्तरीय बस्तर हाफ मैराथन एवं मास्टर मैराथन जगदलपुर मे हुआ सम्पन्न, 1400 से ज्यादा खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
के नारे के साथ छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं बस्तर जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान मे छत्तीसगढ़ मे पहली बार राज्य स्तरीय बस्तर हाफ मैराथन एवं मास्टर मैराथन जगदलपुर (बस्तर) में 2 अक्टूबर को आयोजित किया गया।
यह प्रतियोगिता सुबह 7:00 बजे से धर्मपुर चौक जगदलपुर से प्रारंभ किया गया जिसमें क्रमशः मास्टर मैरथॉन, बस्तर हाफ मैरथॉन पुरुष वर्ग बस्तर हाफ मैरथॉन महिला वर्ग तीन अलग-अलग ग्रुपों में यह संपन्न हुआ । छत्तीसगढ़ के सभी जिले एवं यूनिट के 1482 खिलाड़ियों ने इस स्पर्धा में भाग लिया जिसमे 350 महिला खिलाड़ी, 180 मास्टर खिलाड़ी एवं 1052 पुरुष खिलाड़ी शामिल थे।
बस्तर हाफ मैराथन एवं मास्टर के विजेताओ में
मास्टर मैरथॉन के विजेता 1st किशन लाल कोसरिया सारंगढ़, 2nd मनोज कुमार राजवाड़े सूरजपुर, 3rd नरेन्द्र कुमार साहू रायपुर, 4th दिनेश कुमार निषाद बालोद, 5th कदीप जांगड़े जांगजीर चांपा, 6th अमीर लाल कोंडागांव, 7th हरभजन सिंह दुर्ग, 8th जयमन बघेल बस्तर, 9th नेमसिंघ पोर्ते दुर्ग, 10th संजय कैवर्त पेंड्रा, 11th लक्ष्मी मरावी कोरबा
हाफ मैराथन पुरुष वर्ग के विजेता : 1st आशुतोष कुमार बिन्द दुर्ग, 2nd पुकेश्वर लाल राजनांदगाँव, 3rd मनीष कुमार बिलासपुर, 4th संजय कुमार कोंडागांव, 5th ईश्वर प्रसाद सिन्हा बलोदा बाजार, 6th ओमप्रकाश वर्मा बेमेतरा, 7th राम नारायण, 8th चंद्र प्रकाश रातरे जांजगीर चांपा, 9th अनिल कुमार राजनांदगाँव, 10th भोजराम साहू बलोदा बाजार, 11th बनारसी सूरजपुर, 12th अशलेस सूरजपुर, 13th जसवंत दुर्ग, 14th मांकु राम कोंडागांव, 15th मनोज कुमार राजनांदगाँव, 16th राजेश बिलासपुर, 17th सूरज निषाद बालोद, 18th पंडरू राम बस्तर , 19th अजय मरकम मुंगेली , 20th अभय साहू सारंगढ़ , 21th कलयुग मरकाम
महिला वर्ग विजेता : 1st रुखमनी साहू दुर्ग, 2nd भीमेश्वरी दुर्ग, 3rd नीता सलामे राजनांदगाँव , 4th भगवती बालोद, 5th प्रियंका साहू दुर्ग, 6th कुमली पोयम बस्तर , 7th सरस्वती सिंह सरगुजा, 8th प्रमिला मांडवी बस्तर, 9th साक्षी यादव बिलासपुर, 10th दशीनी कोंडागाँव, 11th परेश्वरी, 12th कलाबती कोंडागाँव , 13th लालीबती कोंडागाँव, 14th धात्री साहू दुर्ग, 15th प्रमिला मांडवी बस्तर, 16th ममता कश्यप बस्तर 17th कनक कश्यप बस्तर , 18th अंशिका कोंडागाँव 19th मीरा बेमेतरा , 20th शकुंतला बस्तर, 21th प्रज्ञा सूरजपुर
मैराथन मैं पुरुष वर्ग में 21 खिलाड़ियों को महिला वर्ग में भी 21 खिलाड़ियों को एवं पुरुष मास्टर्स वर्ग में 11 खिलाड़ियों को नगद राशि एवं मेडल दिए गया । सभी प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के द्वारा ऑनलाइन प्रमाण पत्र दिया जाएगा। स्पर्धा को छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के तकनीकी अधिकारियों के द्वारा सभी तकनीकी मापदण्डो के साथ संपन्न कराया गया।
इस आयोजन में किरण देव सिंह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जगदलपुर, महेश कश्यप सांसद बस्तर, श्रीमती सफीरा साहू महापौर जगदलपुर, शलभ कुमार सिन्हा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगदलपुर, यशवर्धन राव, पवन पांडे पार्षद आदि अतिथियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया.
सर्वप्रथम 18 से 35 वर्ष के पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों का 21 किलोमीटर का हाफ मैराथन प्रारंभ कराया गया कुछ देर के उपरांत महिला वर्ग 18 से 35 वर्ष के 21 किलोमीटर हाफ मैराथन प्रारंभ किया और अंत में 35 वर्ष से अधिक पुरुषों का 10 किलोमीटर का मैराथन प्रारंभ किया गया.
स्पर्धा को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ मौजूद रही और सभी खिलाड़ियों का आखिरी तक तालियां बजाकर प्रोत्साहित करते रहें और अतिथियों ने भी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया. छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जी एस बम्बरा ने इस मैराथन और मास्टर मैराथन मे खिलाड़ियो को संबोधित करते हुये घोषणा किए की छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ द्वारा आगामी नेशनल प्रतियोगिता बस्तर मे आयोजित किया जाएगा, यह निर्णय बस्तर मे खिलाड़ियो और लोगो मे खेल के प्रति उत्साह को देख के लिया गया है ।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के अध्यक्ष जीएस बम्बरा, कोषाध्यक्ष जगपाल सिंह धारीवाल, महासचिव अमरनाथ सिंह, सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग बस्तर राजेंद्र डेकाटे, सुनील पिल्ले, सुशील मिश्रा, पीजी जय कृष्णन, रवि शंकर धनगर, अनिल खोबरागड़े, अनिरुद्ध, शिव प्रसाद, दीपक पटेल, नबी अली, अफजल अली, सुनील पटेल, जयप्रकाश, सुरेश कुमार, अरुण कुमार पाल, सुनीति निषाद, दीपक कुमार साहू, के. श्रीनू, सुजीत वाघमारे, प्रमोद धीवर आशीष जायसवाल आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रहा। यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दिया।