CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIGARH DESK नेशनल लैक्रोस चैंपियनशिप में मेडल जीतने पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया सम्मानित
लैक्रोस एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ की टीम आगरा नेशनल जो कि 27 से 29 सितम्बर तक आयोजित हुआ में सिल्वर और ब्रोंज मेडल जीते. 48 खिलाड़ियों और 10 ऑफिसियल के टीम को प्रदेश के वित्त मंत्री ने बधाई देते हुए सम्मानित किये.
छत्तीसगढ़ टीम जूनियर गर्ल्स
ऎश्वर्या पांडा, उमा पटेल, प्रिंसी प्रधान, सोनम गुप्ता, यज्ञसेनी, सोनम यादव, अनूठी बरेठ, पूनम सिदार, देवकुमारी सिदार, सुगम, जिज्ञासा
जूनियर बॉयज टीम
शिवम गवेल, नितिन ठाकुर, तुशत दर्शन, जयंत अग्रवाल, जय साहू, आर्यन केशरवानी, इरिष एक्का, प्रिंस, पुष्पेंद्र जर्सी, दुर्गेश, आयुष, ब्रजेश
सीनियर टीम
साहिल राय, कमलनाथ जयसवाल, कमलेश सरल, कृष्णा गुप्ता, उदित बालन, आर्यन एक्का, अविनाश गुप्ता, गौरव निषाद, खगेश्वर पटेल, मनीष गुप्ता, आदित्य जेना, रोशन गुप्ता
सीनियर वीमेन
कविता सिदार, डिप्पी चौहान, शीतल सरल, महिमा सरल, प्रेमलता, ज्योति सिदार, ज्योति प्रधान, गौरी भूमियां, आँचल चौहान, प्रियंका, सुशीलता यादव, इग्नासियस
टीम के कोच अजय शर्मा,.राजनारायण प्रधान, विवेकानंद यादव, विनोद गुप्ता. गर्ल्स टीम के कोच मेनका यादव, टेक्निकल डायरेक्टर अभिनव सत्पथी है. टीम को राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, संरक्षक सुरेंद्र जेना, सेक्रेटरी देववतार चौधरी शामिल थे.