CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK सीनियर हॉकी प्रतियोगिता में मेंजबान बिलासपुर ने दोनो वर्ग में जीत दर्ज कर पहुंचा सेमीफायनल में
स्व.बी.आर यादव एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जा रहे छत्तीसगढ हॉकी सीनियर पुरूष महिला हॉकी प्रतियोगिता के दुसरे दिन महिला वर्ग में कल खेले गए पहले मैच में दुर्ग ने जशपुर को 5-1 गोल से पराजित किया. दुसरे मैच में मेजबान बिलासपुर ने सरगुजा को 10-0 गोलो से पराजित किया. राजनांदगांव ने स्पोटर्स हॉकी अकामदमी को 8-0 से पराजित किया।
वहीं पुरूष वर्ग में खेले गए पहले मैच में एसईसीआर बिलासपुर ने कबीरधाम को 10-3 गोलो से पराजित किया स्पोटर्स हॉकी अकादमी रायपुर ने दुर्ग को 4-3 गोल से पराजित किया. राजनांदगांव ने रायगढ को 10-0 गोल से हराया. मेजबान बिलासपुर ने जांजगीर चांपा को 4-0 गोल से पराजित किया।
मैच के दौरान शिल्पी तिवारी प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ कांग्रेस कमेटी, सुधाशु मिश्रा सचिव छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, पंकज तिवारी अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ, चरणजीत सिंह गंभीर, अंजली चांवला, पूनम पांडे, राजेश पांडे, मदन मोहन गला, सैनुल खान, अवधराम चंद्राकार प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी, छत्तीसगढ हॉकी के महासचिव मनीष श्रीवास्तव, जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष रोहित बाजपेयी, जिला हॉकी संघ के सचिव रवि पारीख, अमिताभ मानिकपुरी, धनीराम यादव, मंजुला विश्वास आदि उपस्थित रहे.