CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK संचालक खेल एवं युवा कल्याण ने लिया जिला खेल अधिकारियों की बैठक
खेल अकादमी प्रशिक्षण और जिला मुख्यालयों में मिनी इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने पर है विशेष फोकस- तनुजा सलाम
आज संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्रीमती तनुजा सलाम ने सहायक संचालक और जिला खेल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विशेष रूप से मुख्य बजट 2025-26 के प्रस्ताव और विजन पर चर्चा हुई।
राज्य में खेल प्रशिक्षण को अत्यधिक मजबूती प्रदान करने, मानक खेल अधोसंरचनाओं की सुविधाएं विकसित करने और खेल अकादमियों की संख्या में वृद्धि करने का प्रस्ताव 2025-26 में मुख्य रूप से रहेगा. इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालयों में एक ही परिसर के अंतर्गत मिनी इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के विकास के प्रस्तावों का चयन कर रखा जाएगा।
इसके तहत जिला सरगुजा, कांकेर और सूरजपुर के खेल अधिकारियों ने उपलब्ध भूमि पर मिनी इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के प्रस्ताव भेजने सहमति दी। जिला खेल अधिकारियों को प्रस्ताव 7 दिवस में भेजने हेतु संचालक ने निर्देशित किया। बैठक में जिला कार्यालयों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु प्रावधान करने पर सहमति बनी।
विदित हो कि विगत वित्तीय वर्ष में खेल विभाग की राशि में अत्यधिक कटौती की गई थी, लेकिन विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए बजट राशि में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। संचालक श्रीमती तनुजा सलाम ने बैठक में अनुपस्थित जिला खेल अधिकारी जांजगीर चांपा, सहायक संचालक दुर्ग एवं सहायक संचालक राजनांदगांव को कारण बताओ सूचना जारी करने का निर्देश दिया।
उक्त बैठक के पश्चात संचालक ने बस्तर क्षेत्र में क्रियान्वित की जा रही नियाद नेल्लानार योजना के डैशबोर्ड एंट्री की समीक्षा वर्चुअल मध्यम से ली और जिला खेल अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।