CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK प्राची और जेश राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा में लेंगे भाग
राजधानी के चेस शाला एकेडमी से 2 खिलाड़ी प्राची यादव एवम जेश केशरवानी छत्तीसगढ़ की टीम की तरफ से तमिलनाडु के कराईकुड़ी जिले में 3 से 13 अक्टूबर तक होने वाली 50 वी महिला राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा में भाग लेंगी. इन खिलाड़ियों के अलावा राज्य से हिमानी देवांगन, चरणजीत कौर व इच्छा साहू भी इसमें भाग ले रहीं हैं।
यह स्पर्धा अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के द्वारा तमिलनाडु में आयोजित है. चेस शाला के संचालक रोहित यादव ने बताया कि इस उपलब्धि के साथ ही इस वर्ष एकेडमी से ही हेतांशी मुदलियार श्रीलंका में आयोजित U 12 कॉमनवेल्थ चेस चैंपियनशिप (बालिका वर्ग ) खेलकर आई है, प्राची पिछले साल एशियन जूनियर चैम्पियनशिप खेली है तथा ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट है व व्यक्तिगत टॉप टेबल पर ज्वाइंट पॉइंट गेनर रही हैं और साथ ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी टीम में रही है.
जेश इस वर्ष अपने यूनिवर्सिटी में चैंपियन बनी है ,उनके साथ ही चेस शाला के अक्षत और तुषार का चयन ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी चेस कंपीटीशन के लिए हुआ है. चेस शाला के तुषार जोशी, के विरांची, शेखर यादव, श्रुति व अन्य सदस्यों ने खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित किये.