CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK राष्ट्रीय जूनियर बेसबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के बॉयज ने गुजरात को एकतरफा हराया
छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की महासचिव सुश्री मिताली घोष ने बताया कि 32वी राष्ट्रीय जूनियर बेसबॉल प्रतियोगिता का आयोजन संगरूर पंजाब में 2 से 6 अक्टूबर तक आयोजित हो रहा है. आज बालक वर्ग का पहला मैच गुजरात से रहा जिसमे छत्तीसगढ़ की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच में शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी और मैच को तीसरे इनिंग में ही स्कोर 11-01 से अपने नाम किया.
बालिका वर्ग का मैच महाराष्ट्र से रहा जिसमे विपक्षी टीम ने अपने हिटिंग के दम में मैच में जीत हासिल कर लिया स्कोर 14-04 रहा। बालक वर्ग में कल दूसरा मैच उत्तराखंड के साथ खेला जाएगा।