CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK जिम्नास्टिक्स में तिफरा स्कूल के खिलाड़ियों ने संभाग स्तरीय स्पर्धा में किया शानदार प्रदर्शन
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा के विद्यालय स्तरीय जिम्नास्टिक संभाग प्रतियोगिता में 13 विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया. संभाग के लिए चयनित खिलाड़ियों के अंडर 14 वर्ष में प्रेरणा यादव, आंचल साहू, रागनी कौशिक, हेमा वाणी, अनीषा कौशिक, सृष्टि यादव, अंडर 17 वर्ष आयु में किरण द्रुव, ज्योति मरकाम, नीलेश साहू, अंडर 19 वर्ष मे कुसुम साहू, अनामिका साहू, श्रद्धा श्रीवास और शीतला साहू शामिल है।
यह प्रतियोगिता पेंड्रा गुरु कुल स्कूल में आयोजित किया गया. बिलासपुर टीम में कुल 31 बच्चों ने सहभागिता निभाई जिसमें 13 बच्चे तिफरा स्कूल से रहे। प्रशिक्षक डॉ मिलिंद भानदेव रहे। स्कूल के प्रिंसिपल रविकान्त दुबे, व्याख्याता जय कौशिक, पीटीआई हिमांशु पुनवा और सदस्यो ने बधाई दिया।