COL C.K. NAIDU TROPHY छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में की ठोस शुरुआत, आसाम पर 126 रनो की बढ़त बनाने में कामयाब
बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में आज मुकाबले के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ ने अपनी बल्लेबाज़ी की पहली पारी की ठोस शुरुआत किया। छत्तीसगढ़ और आसाम के बीच चल रहे इस मुकाबले में कल आसाम की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिन अपनी पहली पारी में २६० रन बनाये थे। छत्तीसगढ़ की और से खेलते हुए बल्लेबाज़ अमनदीप खरे ने राजकोट के मैदान पर बेहतरीन पारी खेलते हुए नॉट आउट १५८ रन बनाये। आज के दिन का खेल समाप्त होने तक छत्तीसगढ़ की पहली पारी में ६ विकेट के नुकसान पर ३८६ रन बना लिए थे। छत्तीसगढ़ की और से अमनदीप के शतकीय पारी के अलावा प्रतिक यादव के ७७ रन, आयुष पांडेय के ६८ रन और गगनदीप के नॉट आउट ३६ रन बेहद अहम् रहे। आसाम की और से गेंदबाज़ी में मरीनमोय दत्ता ने अकेले छत्तीसगढ़ के ५ विकेट झटके, बाकी के गेंदबाज़ आज उतने असरदार नज़र नहीं आये। छत्तीसगढ़ कल पहली पारी में मिले बढ़त को बढ़ाने का प्रयास करेगा जिससे मैच पर पकड़ को और मजबूत किया जा सके।