CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK जिला हैंडबाल संघ ने हासिल किया उपलब्धियो के नए कीर्तिमान
वर्ष 2024 में आयोजित हैंडबाल वर्ग के सभी प्रतियोगिता जिसमे वर्ग 14, 17 में उपविजेता एवं,19 वर्ष बालक बालिका एवं कुरूद में आयोजित सीनियर ओपन हैंडबाल प्रतियोगिता में विजेता बना.
महासमुन्द फ्लड लाइट हैंडबाल मैदान में सचिव एवं कोच इमरान अली (एन आई एस कोच) द्वारा वर्षभर नियमित अभ्यास कराया जाता है. जहां से 50 से अधिक खिलाड़ी शासकीय सेवा में पदस्थ है. सीनियर खिलाड़ियों की मेहनत और परिश्रम से प्रतिवर्ष 35 से 40 बच्चे छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते है.
जिला हैंडबाल संघ के सचिव ने इस उपलब्धि का श्रेय संघ के पदाधिकारी एवं सीनियर खिलाड़ियों को दिया है. ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने पर शहर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया, बशीर अहमद खान, अकरम खान, समीर खान हैंडबाल संघ के अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी डी के सावंत, अनिल मिश्रा संचालक स्कूल खेल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिन्हा, अंजली बरमाल जिला खेल अधिकारी, नंदकुमार सिन्हा, मनोज घृतलहरे, इरफान अली, सुमित सिंह, सौरभ चंद्राकर, एहसान हैदर, बृजभूषण सिंह, पुष्पेंद्र बरमाल, खोमन निषाद, निक्की वर्मा, उपाध्यक्ष हैंडबाल संघ रूपेश महिलांग, प्रमेश खरे, टिकेश्वर साहू (उपाध्यक्ष हैंडबाल संघ), आशीष कुशवाहा, कपिल, मुकेश, अनिल, रिजवान, मनीष, अजय, सोनिया बन्दे, वैभव मानिकपुरी, आशुतोष ठाकुर, प्रशांत, सागर, मोहित, संदीप, आदित्य, उदय, सकलैन, तुषार, धनंजय, पंकज आदि ने दिया.