CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्ट्रांग मैन बने राहुल सारथी
छत्तीसगढ़ के चिरमिरी मे आयोजित 2 दिवसीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, धमतरी, बालोद, भिलाई, कवर्धा, चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़, कोरबा, रायगढ़, सक्ति, चापा, अंबिकापुर से गलभग 200 से अधिक खिलाड़ी भाग लिये.
राहुल सारथी ने सीनियर वर्ग समूह 85 किलो वजन वर्ग मे स्कॉट 235, बेंच 145, डेडलिफ्ट 265 किलो टोटल 645 किलो वजन उठाते हुए छत्तीसगढ़ स्ट्रांग मैन बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया. राहुल ने अपन केटेगरी मे गोल्ड मैडल भी जीता.
राहुल सारथी अब तक पुरे छत्तीसगढ़ मे 17 वी बार छत्तीसगढ़ी स्ट्रांग मैन बनने का भी रिकार्ड अपने नाम किया. इस जीत पर कोच शाहनवाज, लखपती सेंदुर, प्रदीप छत्रिय, आदि ने बधाई और शुभकामनाये दिए.