CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK हैंडबॉल खिलाड़ियों ने विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा का जताया आभार
महासमुन्द हैंडबाल के खिलाड़ियों ने फ्लड लाइट मरम्मत के लिए शहर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा से मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया. बात दे कि हैंडबॉल मैदान से प्रतिवर्ष 35 से 40 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर राज्य का प्रतिनिधित्व करते है.
मैदान पर आ रही परेशनियों के चलते खिलाड़ियों ने विधायक से मिलकर समस्या से अवगत कराया था. जिसमे तत्काल मैदान पर नया लाइट का कार्य कराया गया. हैंडबाल के खिलाड़ियों ने लाइट लगने पर प्रदीप चंद्राकर जिला महामंत्री भाजपा, मंगेश तंकसाले पार्षद, महेश मक्कड़ को धन्यवाद ज्ञापित किया.
जिला हैंडबॉल संघ से सैय्यद इमरान अली, सचिव रूपेश महिलांग, टिकेश्वर साहू उपाध्यक्ष, प्रमेश खरे, आशीष कुशवाहा, मनीष चंद्राकर, कौनेन अहमद, सागर यादव, प्रशान्त दास, आदित्य, सिबतेंन व समस्त पदाधिकारी एवं खिलाड़ी ने आभार जताया.