CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK आर्यन और श्वेता शालेय राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगता के लिए छत्तीसगढ़ टीम से मेहसाना रवाना
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में मेहसाना गुजरात में 4 से 10 अक्टूबर तक 14 वर्ष बालक एवं बालिका राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिलासपुर जिले के 2 खिलाड़ी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
हाल ही में हुए राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगता का आयोजन दुर्ग में 10 से 13 सितंबर तक किया गया था जिसमें बालक वर्ग में 30 किलो वर्ग भार में आर्यन जायसवाल तथा बालिका में +44 किलो वर्ग भार में श्वेता गोस्वामी ने स्वर्ण पदक हासिल किया था।
जिला जूडो संघ के सचिव राजकुमार जायसवाल ने बताया कि आर्यन सेजेस लाल बहादुर स्कूल का विद्यार्थी है व श्वेता सेजेस चिंगाराजपारा स्कूल की छात्रा है, दोनों ही बच्चे अपने खेल का अभ्यास जिला खेल परिसर में सुबह शाम आकर करते है। इनके कोच अभिषेक एवं शारदा गोस्वामी है.