CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ JAGDALPUR DESK जिला क्रिकेट संघ ने आगामी वन डे स्पर्धा के लिए जारी किया चयनित खिलाड़ियों की सूची
जिला क्रिकेट संघ द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में बस्तर जिला अंडर-19 की टीम के चयन हेतू बीते रविवार को नारायणपुर की अंडर 19 टीम के साथ अभ्यास मैच का आयोजन किया गया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव केदार ठाकुर ने बताया कि इसके पूर्व बस्तर जिले के अंडर-19 वर्ग के 32 खिलाड़ीयों को चयनित कर एक सप्ताह का स्किल एवं फिटनेस कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कोच करणदीप सिंह सग्गु ने खिलाड़ीयों को खेल की बारिकीयां को सिखाते हुए आने वाले मैचों के लिए तैयार किया।
फिटनेस कैम्प के साथ ही 32 खिलाड़ीयों को दो टीमों में बांटकर चार अभ्यास मैचों का आयोजन किया गया। चयनकर्ता प्रदीप गुहा, विवेक राय एवं टोनी बारला ने लगातार कैम्प और अभ्यास मैचों के दौरान खिलाड़ीयों के प्रदर्शन पर नजर बनाए रखा और फिटनेस एवं प्रदर्शन के आधार पर अंतिम 16 खिलाड़ीयों का चयन किया। चयनित खिलाडी 01 अक्टुबर से धमतरी में आयोजित वन डे प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
चयनित खिलाड़ी की सूची में सानिध्य ठाकुर, सिद्धार्थ झा, हेमंत बघेल, यश यदु, आदित्य शंकर हुने, युवराज वर्मा, हिमांशु नायक, पूर्वज कुळई, आयुष बाला, आदित्य गुहा, आदित्य सिंह, आदित्य कोर्राम, रोहित राव, मनोज नायडु, इन्देश दास, अक्षत साहू, स्वरूप सिसोदिया एवं रिज़र्व प्लेयर भूपेन्द्र ठाकुर, पुलकित जैन और रितेश बघेल है.