CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BHILAI DESK आदित्य शुक्ला सिक्स रेड स्नूकर प्रतियोगिता के बने विजेता
छत्तीसगढ़ सब जूनियर बालक एवं बालिका तथा सीनियर पुरुष सिक्स रेड स्नूकर प्रतियोगिता भिलाई स्थित फिनिशर स्नूकर क्लब में 27 से 29 सितंबर तक हुआ. जिसमें सागर काशवानी, आशीष थवानी, अभिषेक डेविड एवं आदित्य प्रकाश शुक्ला ने अंतिम चार में जगह बनाई.
आदित्य प्रकाश शुक्ला ने सागर काशवानी को 4- 1 से तथा आशीष थवानी ने अभिषेक डेविड को 4- 2 से मात देते हुए फाइनल में पहुंचे. फाइनल में आदित्य शुक्ला ने आशीष थवानी को 5- 3 से मात देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. दोनों ही फाइनलिस्ट 6 रेड स्नूकर के राष्ट्रीय स्नूकर स्पर्धा में भाग लेंगे.15 रेड स्नूकर विजेता सागर कासवानी तथा उपविजेता मोहम्मद तौसीफ भी राष्ट्रीय स्नूकर स्पर्धा में हिस्सा लेंगे.