CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK जूनियर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ टीम घोषित
1 से 3 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश के नूरपुर में आयोजित होने वाली जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ टीम की घोषणा सचिव आदित्य सिंह ने किया.
चयनित खिलाड़ियो में कोरबा से साहिल, नवीन, तोषण, जतिन, अक्षत, हर्षराज, जय किशन , पंकज, जांजगीर चाम्पा जिले से पुष्पेंद्र, शिवम, भावेश, आशीष, प्रेमलता, सुमन, रेशमा, भूमिका, अनुराधा, जितेश्वरी, जय किशन, पंकज, खुशांशु, सन्दीप, अनुराग, श्रीकांत, बिलासपुर जिले से नलिनी, समीर कश्यप, बलौदाबाजार भाटापारा जिले से अंकित दिवाकर, राजकुमार ध्रुव, समीर, घृतेश , फैजुल, हर्ष, सागर, स्वालेहा, सेजल, भूमिका, आयूषी, दुर्ग जिले से तिशा देशमुख, राजनांदगांव से आरिशा खान कोच पवन, पुष्पा मैनेजर रवि तोमर है.
टीम में घोषित खिलाड़ियो को छत्तीसगढ़ ओलिम्पिक संघ उपाध्यक्ष शरद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ गुप्ता,सचिव आदित्य सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष यादव, निलेश यादव उपाध्यक्ष, चीफ कोच जगदीश चौधरी, टेक्निकल चेयरमैन वर्षा मिरी, सहसचिव पूनम अहीर, सदस्य ओम मिश्रा, जी अजित, सुकलाल यदु, गौतम मिरी, गोपी देवांगन, सरस्वती यादव, रमा टण्डन ने खिलाड़ियो को शुभकामनाये दिए.