यंग स्टार और बाबा एलेवेन ने जीते अपने मुकाबले
शहीद चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में आयोजित रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में तीसरे दिन दो मैच खेले गए. पहला मैच जेएमसी 11 बिलासपुर एवं यंग स्टार लाला कापा के मध्य खेला गया. जिसमें यंग स्टार लाला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, और निर्धारित 10 ओवर के मैच में ८ विकेट खोकर 119 रन बनाये. जवाबी पारी में जेएमसी11 बिलासपुर ने महज 9 ओवर 3 गेंद में 40 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इस मैच को यंग स्मार्ट लाला ने आसानी से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच राहुल बुनकर रहे जिन्होंने 2 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए उन्हें ₹1100 का मैन ऑफ द मैच अभय बरवा के तरफ से दिया गया इसके अलावा वेस्टर्न डांस क्लास की ओर से गिफ्ट हैंपर दिया गया। मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर आशीष गोयल प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, तामेष कश्यप युवा मोर्चा नेता एवं दिनेश चंदानी जिला महासचिव यूथ कांग्रेस, राज सिंह चौहान यूथ कांग्रेस, राकेश बंजारे, अपेंद्र गोले, राकेश बंजारे, अरविंद कुमार , विक्की श्रीवास उपस्थित रहे. दूसरा मैच बाबा इलेवन बिलासपुर एवं रॉयल स्ट्राइकर कोटा के बीच खेला गया. जिसमें बाबा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया निर्धारित 10 ओवर में 110 रन बनाये. जवाबी पारी में रॉयल स्ट्राइकर कोटा 94 रन बनाकर आउट हो गई, इस मैच में बाबा इलेवन ने 16 रन से जीता. बाबा इलेवन के कपिल को मैन ऑफ द मैच दिया गया जिन्होंने 2 ओवर में 8 रन देकर चार विकेट लिए. मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीकांत प्रजापति, मुरली नुका, राहुल शर्मा, अकाश सिंह, विकास मौजूद रहे. निर्णायक की भूमिका में अंपायर के तौर पर मुकेश कश्यप, गिरीश कुमार, सोनू और विनायक शर्मा रहे.